scorecardresearch
 

सेना के खिलाफ बयान पर कन्हैया पर देशद्रोह का एक और केस

कन्हैया ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जेएनयू में दिए अपने भाषण में कथित तौर पर भारतीय सेना के ऊपर कश्मीर और पूर्वोत्तर में महिलाओं के बलात्कार का आरोप लगाया था. बजरंग दल के विभाग संयोजक और गौरक्षा प्रमुख हेमन्त सिंह ने इस मामले में बुलंदशहर कोर्ट में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Advertisement
X
कन्हैया की कानूनी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं
कन्हैया की कानूनी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं

Advertisement

देशद्रोह के आरोप में अंतरिम जमानत पर बाहर आए जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की कानूनी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब उन पर यूपी के बुलंदशहर में भी कानूनी शिकंजा कसेगा. भारतीय सेना पर महिलाओं के बलात्कार के आरोप वाले उनके कथित भाषण के खिलाफ शुक्रवार को नया केस दर्ज कराया गया है.

बजरंग दल के नेता ने कोर्ट में की शिकायत
कन्हैया ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जेएनयू में दिए अपने भाषण में कथित तौर पर भारतीय सेना के ऊपर कश्मीर और पूर्वोत्तर में महिलाओं के बलात्कार का आरोप लगाया था. बजरंग दल के विभाग संयोजक और गौरक्षा प्रमुख हेमन्त सिंह ने इस मामले में बुलंदशहर कोर्ट में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है. कन्हैया पर आरोप लगाया गया है कि उन्होने देश की सरहदों की रक्षा करने वाले भारतीय सेना के जवानों को महिलाओं से बलात्कार करने का दोषी बताया था.

Advertisement

28 मार्च को होगी पहली सुनवाई
इस बयान को लेकर समाज में फैले आक्रोश के चलते कन्हैया को जेल भेजे जाने की मांग को लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस किया गया है. इस मामले में 28 मार्च को पहली सुनवाई में वादी के बयान के बाद कन्हैया को समन जारी किए जाएंगे.

कन्हैया के भाषण का वीडियो भी कोर्ट को सौंपा
हेमंत सिंह ने बताया कि हम शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन गए थे. पुलिस ने इसे दर्ज करने से मना कर दिया. इसके बाद हम कोर्ट के शरण में गए. सीजेएम के मौजूद नहीं होने की वजह से एडिशनल सीजेएम भरत सिंह यादव ने इसे आईपीसी की धारा 124-ए और 153-बी के तहत केस दर्ज कर 28 मार्च को मेरा बयान दर्ज करने की तारीख दी है. हेमंत ने कहा कि सेना पर झूठे आरोप लगाने वाले कन्हैया के भाषणों का टीवी पर चला वीडियो भी कोर्ट को सौंपा गया है.

Advertisement
Advertisement