scorecardresearch
 

कांग्रेस का भविष्य खत्म, उसकी गलतियों से उभरी BJP: मुलायम

बिहार में महागठबंधन से अलग होने के बाद एसपी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. बोले- कांग्रेस डूब रही है, उसका भविष्य अंधेरे में है. इसीलिए देश में BJP इतनी तेजी से उभरी.

Advertisement
X
कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए
कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए

बिहार में महागठबंधन से अलग होने के बाद एसपी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. मुलायम ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की गलती की वजह से BJP सत्ता में आई. कांग्रेस डूब रही है, उसका भविष्य अंधेरे में है. इसीलिए देश में BJP इतनी तेजी से उभरी.

Advertisement

केवल सपा ने लिया लोहा
मुलायम के इस बयान को प्रदेश में हफ्ते भर बाद होने जा रहे पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब देश में कांग्रेस की गिनती कहीं नहीं है. लोकसभा चुनाव में भी सिर्फ एसपी ने ही BJP से लोहा लिया था.

अखिलेश की खिंचाई भी की
मुलायम मैनपुरी में सैनिक स्कूल की बुनियाद रखने आए थे. यहीं उन्होंने CM अखिलेश यादव की खिंचाई भी कर डाली. मुलायम ने अखिलेश को मंच पर बुलाकर पूछा कि स्कूल का उद्घाटन कब करोगे. अखिलेश ने कहा- अगले साल. तो मुलायम बोले कि 8 महीने में होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement