बिहार में महागठबंधन से अलग होने के बाद एसपी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. मुलायम ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की गलती की वजह से BJP सत्ता में आई. कांग्रेस डूब रही है, उसका भविष्य अंधेरे में है. इसीलिए देश में BJP इतनी तेजी से उभरी.
केवल सपा ने लिया लोहा
मुलायम के इस बयान को प्रदेश में हफ्ते भर बाद होने जा रहे पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब देश में कांग्रेस की गिनती कहीं नहीं है. लोकसभा चुनाव में भी सिर्फ एसपी ने ही BJP से लोहा लिया था.
अखिलेश की खिंचाई भी की
मुलायम मैनपुरी में सैनिक स्कूल की बुनियाद रखने आए थे. यहीं उन्होंने CM अखिलेश यादव की खिंचाई भी कर डाली. मुलायम ने अखिलेश को मंच पर बुलाकर पूछा कि स्कूल का उद्घाटन कब करोगे. अखिलेश ने कहा- अगले साल. तो मुलायम बोले कि 8 महीने में होना चाहिए.