ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को ले जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. रविवार की सुबह हुई यह दुर्घटना तेज रफ्तार कार का टायर फटने के चलते कार के अनियंत्रित होने से हुई.
दुर्घटना में छह विद्यार्थी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में यमुना एक्सप्रेसवे से गुजर रही थी, टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई चार-पांच पलटे खाए. दुर्घटना के वक्त कार में सवार 10 के करीब विद्यार्थी गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे और युनिवर्सिटी जा रहे थे.
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि चार विद्यार्थियों - पटना के फुलवारी के रहने वाले सलमान हक, बिहार में ही अररिया जोगबनी के रहने वाले बलराम, ग्रेटर नोएडा निवासी तुषार और नई दिल्ली में विवेक विहार के रहने वाले आयुष दास की मौके पर ही मौत हो गई.
इसके अलावा गलगोटिया युनिवर्सिटी में ही पढ़ने वाले दिल्ली के मयूर विहार निवासी जयेश, दिल्ली में ही उत्तम नगर के रहने वाले शरीफ और चार अन्य छात्राएं- वैशाली, सौम्या, सिमरन व प्रेरणा को घायल अवस्था में ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.