scorecardresearch
 

बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश

नोएडा एसटीएफ ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसने बैंकों को करोड़ों का चूना लगा दिया है. यह गैंग फर्जी कंपनी बनाकर बैंकों से लोन लेता था, फिर कार खरीदकर उसे बाजार में कम कीमत में बेच देता था. गैंग के पांच मेंबर गिरफ्तार किए गए हैं.

Advertisement
X
गैंग से बरामद कार
गैंग से बरामद कार

नोएडा एसटीएफ ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसने बैंकों को करोड़ों का चूना लगा दिया है. यह गैंग फर्जी कंपनी बनाकर बैंकों से लोन लेता था, फिर कार खरीदकर उसे बाजार में कम कीमत में बेच देता था. गैंग के पांच मेंबर गिरफ्तार किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, इस गैंग के लोगों ने बैंकों को करोड़ों का चूना लगाया है. ये लोग नकली कंपनी बनाकर बैंकों से नकली कागज से पर्सनल और कार लोन लेते थे. उससे कार खरीदकर बाजार में सस्ते दाम में बेच दिया करते थे.

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक मेंबर फरार है. इनके पास से 6 कार, 1 बाइक, नकली वोटर आईकार्ड, नकली दस्तावेज बनाने वाली मशीन बरामद हुई है. इसका सरगना मोहसीन आठवीं फेल है.

आरोपी मोहसिन खान ने बताया कि पहले वह एक फाइनेंस कंपनी में काम किया करता था. उसने वही से ये काम सीखा है. उसके बाद उसने इस गैंग को तैयार किया. फर्जी आईडी बनाकर बैंकों से लोन लेकर चूना लगाते थे.

Advertisement
Advertisement