उत्तर प्रदेश में लाचार कानून व्यवस्था के कारण महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खास तौर पर रेप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है, जहां एक 14 साल की
नाबालिग लड़की से
गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित लड़की को तीन युवकों ने पहले अगवा किया, फिर चलती कार में ही उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. यही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने उसे सुनसान सड़क पर बदहवाश हालत में फेंक दिया और फरार हो गए. बताया जाता है कि लड़की अनाथ है और घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने लड़की को महिला थाने में ले जा कर मामला दर्ज कराया है.
पीड़ित लड़की की शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस अधीक्षक (हमीरपुर) दिनेश पाल सिंह के मुताबिक जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.