यूपी में महिलाओं की सुरक्षा का हाल किसी से छुपा नहीं है. घर हो या बाहर हर जगह हवस के अंधे लोग महिलाओं की इज्जत तार-तार करने से बाज नहीं आ रहे. आलम ये है कि स्कूली बच्चे भी अब ऐसी वारदातों को अंजाम देने रहे हैं.
ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके का है. आरोप है कि दो लड़कों ने नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया. घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता किसी काम से स्थानीय बाजार गई हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, बाजार जाते समय पीड़िता को दोनों आरोपी मिले. वे लड़की को बहाने से पास में ही स्थित एक कमरे में ले गए और उसके साथ जबरदस्ती की. बलात्कार के बाद आरोपी लड़की को छोड़कर भाग गए. किसी तरह घर पहुंची लड़की ने परिजनों को सारा हाल बताया जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई.
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी भी उसी स्कूल के छात्र हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
-इनपुट भाषा