उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर छह दिनों तक गैंग रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाशों ने इलाहाबाद में इस छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद जहर खिलाकर उसे यूपी के ही जौनपुर जिले के जंगल में छोड़ दिया था.
बेहोशी की हालत में जौनपुर में मिली इस छात्रा को पुलिस और परिवार के लोगों ने इलाहाबाद लाकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है. छात्रा की हालत गंभीर है.
शहर से 60 किमी दूर रहती है लड़की
छात्रा के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपहरण, गैंगरेप , मारपीट व दूसरी गंभीर धाराओं समेत पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. छात्रा इलाहाबाद शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर सरांय ममरेज इलाके की रहने वाली है.
परिजनों के मुताबिक, छात्रा को 16 मई की शाम उस वक्त अगवा किया गया, जब वह घर के बाहर टहल रही थी. चौंकाने वाली बात यह है कि छात्रा के लापता होने के बाद परिवार वालों ने पुलिस में अपहरण की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर उन लोगों को भगा दिया था.
पांच दिन तक एक कमरे में कैद रखा
अगवा करने के बाद बदमाश इस छात्रा को पांच दिनों तक गांव के नजदीक ही एक कमरे में कैद करके रखे हुए थे. पीड़ित छात्रा के मुताबिक बदमाश उसे मरा हुआ समझकर जौनपुर में झाड़ियों में फेंक गए थे, लेकिन बेहोशी हालत में वहां के लोगों ने पुलिस को बुलाकर उसकी जान बचा ली.
पुलिस अफसरों का दावा है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई हैं. परिवार वालों की शिकायत पर जिन लोगों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज हुआ है उनके नाम मुलायम पटेल, राज बहादुर, सुरेश कुमार और रमेश है. यह चारों इलाके में अलग- अलग जगहों के रहने वाले हैं.