दिल्ली के पास हापुड़ में अदालत परिसर के भीतर दिन दहाड़े गैंगवार हुई है. बाइक सवार बदमाशों ने एक शूटर को मौत की नींद सुला दिया.
अशोक भाटी नाम का विचाराधीन कैदी कोर्ट परिसर में पेशी के लिए आया था. तभी 3 बाइक पर सवार 9 बदमाश वहां आ धमके. उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं. हमले में अशोक भाटी की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक अशोक भाटी नोएडा के रावण गैंग का शूटर था. हमले के बाद सभी बदमाश फ़रार हो गए. इस हमले में एक वकील भी घायल हुआ है. ये वारदात दोपहर डेढ़ से 2 बजे के बीच हुई. फायरिंग की घटना से हापुड़ कचहरी में हड़कंप मचा हुआ है.