उत्तर प्रदेश में वाराणसी शहर के कैंट थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े जमकर गोलियां बरसाई गईं. पुलिस हालांकि इस घटना को गैंगवार मान रही है, लेकिन आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं.
इस घटना में माफिया डॉन बृजेश सिंह के एक करीबी सहित दो लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र के महावीर इलाके में शनिवार देर शाम करीब नौ बजे इस घटना को बेहद हाईप्रोफाइल तरीके से अंजाम दिया गया. इस घटना में बृजेश सिंह के करीबी अजय खलनायक को तीन गोलियां लगी हैं, जबकि उसकी पत्नी को एक गोली लगी है. अजय जिला पंचायत सदस्य हैं.
पुलिस के मुताबिक, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टतया यह मामला गैंगवार का लगता है, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
उल्लेखनीय है कि वाराणसी में करीब पांच वर्षो के बाद एक बार फिर गैंगवार की घटना सामने आई है. पहले भी वाराणसी में माफिया डॉन बृजेश सिंह और पूर्वांचल के एक अन्य बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बीच गैंगवार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. गोलीबारी की इस घटना में मुख्तार के करीबी और चर्चित माफिया मुन्ना बजरंगी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.