बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित की गई.
आरती में गम का माहौल
गंगा के किनारे होने वाली इस आरती में भी गम का माहौल छाया था. गंगा आरती में शामिल हर किसी ने मोक्षदायिनी माँ गंगा से एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की.
घाट पर जलाए गए दीप
दशाश्वमेघ घाट पर दीप जलाए गए और गंगा आरती कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि मंगलवार को हुई गंगा आरती एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित की गई.