उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम है. इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के केसरमऊ गांव में बुधवार को 20 वर्षीया एक युवती के साथ दिनदहाड़े सामूहिक दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया.
पुलिस ने इस मामले में छह युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. युवती को गंभीर हालत में सैफई स्थित पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक ऋषिपाल सिंह ने गुरुवार को बताया, 'केसरमऊ गांव में बुधवार की दोपहर कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद एक युवती के शरीर में आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह जल गई है. गंभीर हालत में उसे सैफई स्थित पीजीआई अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.'
युवती के भाई की शिकायत पर मुख्य आरोपी युवक फरहान के अलावा अन्य पांच के खिलाफ IPC की धारा-376 व 307 के तहत दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.