गाजियाबाद जिले के गोविन्दपुरम में आज रात एक चलती कार में चार लोगों ने 25 वर्षीय एक महिला से कथित सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसे वाहन से फेंककर फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार मेरठ जिले की रहने वाली यह तलाकशुदा महिला एक वकील से मिलने गाजियाबाद अदालत आई थी. मुलाकात के बाद वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के पास एक बस शेल्टर पर खड़ी थी. तभी वहां उसे एक परिचित व्यक्ति मिला जिसे उसने उस लड़की का ‘अंकल’ बताया.
मामले के अनुसार जब महिला ने उस व्यक्ति से कहा कि उसे नौकरी की जरूरत है तो उस परिचित व्यक्ति कहा कि वह उसे काम दिला सकता है और फिर महिला को उसकी कार में लोनी इलाके चलने को कहा.
लोनी में उस व्यक्ति के तीन और दोस्त कार में सवार हो गए. इन लोगों ने फिर इस महिला से चलती कार में सामूहिक बलात्कार किया. यह घटना एक घंटे तक चलती रही. बाद में चारों आरोपी महिला को गाजियाबाद के गोविन्दपुरम इलाके में फेंक कर फरार हो गए.
महिला ने खुद पुलिस के पास पहुंच कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.
पिछले महीने भी गाजियाबाद में ऐसी ही घटना सामने आई थी जब चलती कार में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया.
पुलिस ने बलात्कार के आरोपी तीन लोगों में से दो गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले की साजिश रचने वाली महिला फरार हो गई थी. पकड़े गए एक आरोपी सुनील त्यागी ने खुद को यूपी के एक मंत्री का रिश्तेदार बताया था.