उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. महिला अपने घर लौट रही थी कि तभी तीन लोगों ने उसके साथ लूटपाट की और फिर उसके साथ रेप किया.
महिला सड़क के किनारे पड़ी मिली. जानकारी मिलते ही महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे. पीड़िता को हॉस्पिटल ले जाया गया. उसने पुलिस को बताया कि वो आरोपियों को जानती है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हालांकि पीड़िता ने इसकी जानकारी नहीं दी कि पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रेप और लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है.