उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बयान दर्ज होने से पहले ही दबंगो ने बलात्कार पीड़ित नाबालिग लड़की की जुबान काट डाली. लड़की गंभीर हालत में अस्पातल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. वहीं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाए मामले की लीपा-पोती में जुटी है.
मामला प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना के नौबस्ता गांव का है. खबर के मुताबिक लड़की को गांव के लवलेश नाम के एक युवक ने 22 जनवरी को अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़ित परिवार ने पुलिस को आप बीती सुनाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज का उसे जेल भेज दिया.
पीड़ित लड़की को कोर्ट में 24 जुलाई को अपना बयान दर्ज करवाना था. लेकिन सच्चाई खुलने के डर से आरोपी युवक लवलेश के भाई लालजी और उसकी बुआ के लड़के ने लड़की की जुबान धारदार हथियार से काट डाली. लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लड़की के पिता के मुताबिक, 'बच्ची का रेप 22 जनवरी को हुआ था. मामला अदालत में चल रहा है. मेरा बयान दर्ज हो चुका है. लड़की का बयान 24 जुलाई को दर्ज होना था. लेकिन उससे पहले ही बुधवार रात 9:30 बजे जब लड़की शौच के लिए बाहर गई हुई थी तब आरोपी लड़के के बड़े भाई लालजी और उसकी बुआ के लड़के ने बच्ची की जुबान काट डाली.'
वहीं, पुलिस लड़की की जुबान कटने की बात नहीं मान रही है. प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक का कहना है, 'लड़की के सिर्फ चेहरे पर चोट लगी है. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक लड़की की जबान पर चाकू के कोई निशान नहीं है. फिर भी हम तफ्तीश से जांच करेंगे.'