यूपी के गाजियाबाद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक वारदात सामने आई है. अपने पिता के दोस्त से मदद मांगने गई एक लड़की को मदद तो नहीं मिली, लेकिन उसकी अस्मत जरूर लुट गई. पिता के दोस्त ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका गैंगरेप कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, गोविन्दपुरी की रहने वाली एक लड़की को उसके परिजनों ने किसी बात को लेकर 23 जुलाई को डांट दिया था. इससे क्षुब्ध होकर वह बिना बताए घर छोड़कर चली गई. उसने अपने पिता के दोस्त बब्बन को फोन कर इसकी जानकारी दी और मदद मांगी.
पीड़िता ने बताया कि बब्बन उसे आदर्शनगर निवासी अपने एक दोस्त शहजाद के मकान पर ले गया. वहां दोनों ने उसके साथ कथित रूप से गैंगरेप किया. इस घटना के बाद किसी तरह लड़की उनके चंगुल से भागकर घर आई और पिता को अपनी आपबीती सुनाई.
पीड़िता के पिता ने कोतवाली में बब्बन और शहजाद के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने बागपत से एक आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी बब्बन फरार बताया गया है. लड़की को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.