उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस के दावों की पोल एक बार फिर खुल गई है. प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो युवकों ने घर में घुसकर एक महिला के साथ बलात्कार किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि बड़ौत थाना क्षेत्र के एक गांव की 25 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह घर में अकेली थी तभी उसके घर में गांव के दो युवकों घुस आए और उसके साथ बलात्कार किया और फिर धमकी देते हुए फरार हो गए.
शुक्रवार सुबह महिला ने पति के वापस आने पर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई . दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल में भेज दिया है.
- इनपुट भाषा