उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सफेदाबाद क्षेत्र में चार युवकों ने एक युवती को अगवा करके उससे करीब एक हफ्ते तक कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सफेदाबाद गांव में श्रवण तथा शाहिद नामक युवकों ने अपने दो साथियों की मदद से 18 वर्षीय एक युवती को अगवा करके उससे करीब एक हफ्ते तक सामूहिक दुराचार किया.
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गत दो मई को उस लड़की को किसी को कुछ नहीं बताने वरना अंजाम भुगतने की धमकी देकर छोड़ दिया.
सूत्रों के मुताबिक कथित पीड़ित लड़की ने पुलिस अधीक्षक सैयद वसीम अहमद से मुलाकात कर आपबीती सुनाई. उनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी गयी है.