scorecardresearch
 

अंतरराष्ट्रीय शूटर की पत्नी से मायके में गैंगरेप

एक अंतरराष्ट्रीय शूटर की मूक-बधिर पत्नी से बारह दिन तक मायके में गैंगरेप किया गया. हालत बिगड़ने पर मायके वाले शुरुआत में बीमारी बताकर शूटर को गुमराह करते रहे.

Advertisement
X

एक अंतरराष्ट्रीय शूटर की मूक-बधिर पत्नी से बारह दिन तक मायके में गैंगरेप किया गया. हालत बिगड़ने पर मायके वाले शुरुआत में बीमारी बताकर शूटर को गुमराह करते रहे. एम्स में मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि होने पर शनिवार शाम शूटर पत्नी को लेकर एसएसपी के घर पहुंचा और कानूनी कार्रवाई की मांग की. इस अंतरराष्ट्रीय शूटर का ससुराल मेरठ में है.

Advertisement

एसएसपी आवास पर शूटर ने बताया कि 9 अगस्त को उनकी पत्नी मायके आई थी और मायके में कोई नहीं था. महिला के साथ उसका डेढ़ साल का बेटा रहता था. 25 अगस्त को वह ससुराल आया तो उसकी पत्नी की हालत खराब थी. बोलने व सुनने से विकलांग महिला ने पति को इशारे में बताया कि परिजनों की गैरमौजूदगी में कुछ युवक घर में घुस जाते हैं और तरह-तरह से टार्चर कर दुष्कर्म करते हैं. इतना ही नहीं उसके डेढ़ साल के बच्चे को मारने कि धमकी भी दी गई. यह सिलसिला 12 अगस्त से चल रहा था.

मामले में बीस से अधिक युवक शामिल हैं, हालांकि पीड़ि‍त महिला किसी के नाम नहीं बता पाई है. शूटर ने सास को पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन सास ने बीमार होने की बात कहते हुए अनदेखी कर दी. शूटर डरी-सहमी पत्नी को साइकोलॉजिस्‍ट के पास करनाल ले गया. डॉक्‍टरों ने एम्स में दिखाने की राय दी. इस पर शूटर ने अपनी पत्‍नी को 18 नवंबर को एम्स में दिखाया. इलाज के बाद डॉक्टरों ने गैंग रेप की पुष्टि की. शनिवार को शूटर ने मेरठ पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. हालांकि राजीव को ये नहीं पता कि रेप करने वाले कौन लोग हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

इस मामले में जब लड़की के माता-पिता से बात की गयी तो उन दोनों ने ही पीड़ि‍ता के पति के आरोपो को गलत बताया और कहा कि हमें लड़की ने कुछ नहीं बताया और न ही उनकी लड़की के साथ ऐसा हुआ है. लड़की उनके घर पर एकदम ठीक रही है. अब इस मामले में कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच, ये मामले की जांच के बाद ही पता चल पायेगा.

Advertisement
Advertisement