यूपी के एटा में एक नाबालिग लड़की (15) का पांच लोगों ने कथित तौर पर किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप किया. मेडिकल के बाद पुलिस गैंगरेप का केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है. लड़की अपने घर जा रही थी. रास्ते में इमरान, उसके भाई और तीन अन्य लोगों ने कोतवाली शहर एटा में उसको कथित तौर पर किडनैप कर लिया. उसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया.
पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह आरोपियों के कब्जे से निकल कर अपने घर पहुंची. उसने परिजनों को अपनी आपबीती बताई. परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे. वहां पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर केस दर्ज कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, पांचों आरोपियों के खिलाफ किडनैपिंग और गैंगरेप का एक केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.