उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में बदमाशों ने एक स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी के घर घुसकर लूटपाट की. आरोप है कि बदमाशों ने उसकी पत्नी और मां के साथ एक बाग में सामूहिक दुष्कर्म भी किया और भाग निकले. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहात के जोया रोड स्थित एक पॉश कालोनी में बुधवार की देर रात तीन असलहाधारी बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने बरामदे में सो रहीं उसकी पत्नी, मां और दो साल के बेटे को बंधक बनाया और लूटपाट की.
बताया जाता है कि बदमाश दोनों महिलाओं को मकान से बाहर आम के बाग में ले गए. यहां सास-बहू के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद कानों के कुंडल, सोने की अंगूठी, पायलें आदि गहने लूट लिए और फरार हो गए.
घटना के बाद दोनों महिलाओं ने मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग मदद के लिए एकत्र हो गये. लूटपाट के दौरान सामूहिक दुष्कर्म की बात सुनते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में छानबीन कर लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.