scorecardresearch
 

'मैं प्लेयर हूं, वर्ल्ड कप चल रहा है, जज साहब टीवी लगवा दीजिए,' जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कोर्ट से मांग

उत्तर प्रदेश का बाहुबली नेता और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी ने एक केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसके बैरक में टीवी का इंतजाम करा दिया जाए. उसने खुद को प्लेयर भी बताया है.

Advertisement
X
बांदा जेल में बंद है बाहुबली मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो-PTI)
बांदा जेल में बंद है बाहुबली मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीवी लगवाने की लगातार गुहार लगा रहा मुख्तार अंसारी
  • कहा राजनीतिक वजहों से नहीं दी जा रही है सुविधा
  • यूपी की सभी जेलों में कैदियों के लिए TV की है व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार को बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से सीजेएम कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तीसरी पेशी हुई. कोर्ट में पेश होते ही सबसे पहले मुख्तार अंसारी ने जज से कहा कि साहब मेरे बैरक में टीवी लगवाने का आदेश जारी कर दीजिए. वर्ल्ड कप चल रहा है. स्पोर्ट्स प्लेयर रह चुका हूं. मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा.

Advertisement

मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन के मुताबिक मुख्तार अंसारी की गुजारिश पर जज ने कहा कि बांदा जेल से रिपोर्ट आ गई है. आज ऑर्डर करूंगा. मुख्तार अंसारी के वकील ने यह भी बताया कि जब मुख्तार अंसारी से कहा गया कि एम्बुलेंस के मामले में चार्ज शीट आ गई है तो उसने कहा अल्लाह का शुक्र है. 

मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से कहा कि मैं तो 16 साल से जेल में बंद हूं. मुझे कैसे इस मुकदमे में आरोपी बना दिया गया. मेरे खिलाफ कोई भी आरोप नहीं बनता है. यह सिर्फ राजनैतिक विद्वेष की वजह से चार्जशीट दाखिल की गई है. कोर्ट ने केस की अगली तारीख 19 जुलाई तय की है. मुख्तार अंसारी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट से टीवी वाली बात फिर दोहराई. 

सागर धनखड़ हत्याकांड: तिहाड़ में बंद सुशील कुमार की जेल प्रशासन से मांग- TV दे दीजिए, मन नहीं लग रहा 

Advertisement

टीवी के लिए बेचैन है मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से कहा, 'पूरे यूपी में जेल के बैरकों में टेलीविजन सुविधा है. लेकिन मेरे बैरक से ये सुविधा छीन ली गई है. अगर आप मुझे टीवी की सुविधा उपलब्ध करवा दें तो हम जिंदगी भर आपके ऋणी रहेंगे.' मुख्तार अंसारी की अपील पर सीजेएम ने कहा कि आज इस पर ऑर्डर करूंगा. 

मुख्तार अंसारी ने कहा, 'जेल वाले टीवी न देने पर ये कह सकते हैं कि हमारे पास बजट नहीं है, जिससे हमारे बैरक में लग सके. ऐसा सिर्फ राजनीतिक विद्वेष की वजह से हो रहा है. बांदा पुलिस अधीक्षक ने खुद टीवी को मेरे बैरक से हटवा दिया है. जेल अधिकारी अगर वह टीवी लगवा देते हैं तो बांदा के पुलिस अधीक्षक इन जेल के अधिकारियों को परेशान कर सकते हैं.

ओलंपियन सुशील कुमार ने भी टीवी की लगाई गुहार

जिस तरह से मुख्तार अंसारी खुद के प्लेयर होने की दुहाई दे रहे हैं, उसी तरह खुद ओलंपिक पदक विजेता और सागर धनखड़ मर्डर केस में तिहाड़ जेल में बंद दिग्गज पहलवान सुशील कुमार भी जेल प्रशासन से टीवी मांग रहे हैं. सुशील कुमार ने कहा है कि जेल में उनका मन नहीं लग रहा है, ऐसे में अगर टीवी मिल जाए तो ठीक रहेगा. दुनियाभर में ओलंपिक प्री क्वालिफाइंग मैचों का दौर शुरू हो रहा है. ऐसे में पहलवान सुशील कुमार चाहते हैं कि उन्हें देश दुनिया में होने वाली कुश्ती की अपडेट मिले, इसलिए जेल प्रशासन टीवी की व्यवस्था करा दे. सुशील कुमार अभी न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement

एंबुलेंस कांड में फंसा मुख्तार अंसारी!

मुख्तार को जब सीजेएम ने बताया कि एम्बुलेंस के मुकदमे में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है, तो मुख्तार ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया. उसने यह भी कहा कि मैं 16 साल से जेल में हूं मेरे खिलाफ कोई भी आरोप नहीं बनता है. वहीं इस एम्बुलेंस कांड में गिरफ्तार हो चुके राजनाथ यादव की जमानत अर्जी डाली गई थी, जिसमें कहा गया कि समय से पुलिस चार्ज शीट दाखिल नहीं कर पाई है इसलिए जमानत दी जाए.

क्या है एंबुलेंस कांड?

गौरतलब है कि पंजाब के रोपड़ जेल से मोहाली कोर्ट में जिस एंबुलेंस से मुख्तार की पेशी हुई थी, उस एम्बुलेंस का पंजीकरण बाराबंकी से था. जब जांच हुई तो एंबुलेंस का पंजीकरण फर्जी निकला था, जिसको लेकर बाराबंकी नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. केस में मुख्य अभियुक्त डॉ अलका राय को बनाया गया था.
 



बाद में पुलिस विवेचना में मुख्तार अंसारी, शेषनाथ राय, राजनाथ यादव,आनंद यादव, मुजाहिद, सलीम समेत 10 नामों को बढ़ाया गया था. इस केस में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि मुख्तार बांदा जेल में पहले से ही बंद है.

 

Advertisement
Advertisement