दिल्ली के आनंद विहार से भागलपुर जा रही गरीब रथ (22406) पटरी से उतरी गई है. इस हादसे में ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया है. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से निकलने के तुरंत बाद यार्ड में ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतर गया. हादसे के बाद रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि इस हादसे में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है.
इधर, पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब वहां कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया. हादसा इतना खतरनाक था कि कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए. इनमें से 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चार घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. फिलहाल रेलवे स्टेशन पर मलबे को रास्ते से हटाया जा रहा है.
दिसंबर में मालगाड़ी के 7 डिब्बे उतरे थे
दिसंबर में असम के डिब्रूगढ़ में नाहरकटिया रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. मालगाड़ी तिनसुकिया जा रही थी. वहीं, इस मामले में मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. राहत की बात रही कि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं उठाना पड़ा.