गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के एक खाली मकान में मानव का कंकाल बरामद हुआ है. मंगलवार को कारपेट कारोबारी के मकान में कंकाल मिला है. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है.
यह घटना नोएडा के थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर-26 में स्थित निर्माणाधीन मकान की है. मकान मालिक का एक जानकार साइट पर घूमने गया तो उसने वहां पर मानव का कंकाल देखा तो उसने मकान मालिक को इसकी सूचना दी.
उसी शख्स ने पुलिस को भी घर से मानव कंकाल मिलने की जानकारी दी.
इंसानी कंकाल की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं और जांच में जुट गई. कंकाल को कब्जे में लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया गया है.