scorecardresearch
 

गौतमबुद्ध नगर: गांवों में बढ़ा कोरोना तो एक साथ दौरे पर निकले पुलिस-प्रशासन-राजनेता

मरीजों को इलाज के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. यही वजह है कि अब जिला प्रशासन, कोविड-19 के नोडल ऑफिसर, विधायक राजनेता और पुलिस कमिश्नर ने ग्रामीण इलाकों का रुख किया है.

Advertisement
X
गांवों में पहुंचा पुलिस, प्रशासन और राजनेताओं का लाव लश्कर
गांवों में पहुंचा पुलिस, प्रशासन और राजनेताओं का लाव लश्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गांव में बढ़ा कोरोना, सक्रिय हुए अधिकारी
  • जेवर के दौरे पर पुलिस कमिश्नर
  • विधायक भी जमीन पर उतरे

गौतमबुद्धनगर के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. खासकर ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण इलाकों से आए दिन कोरोना से मौत की खबरें आ रही हैं. मरीजों को इलाज के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. यही वजह है कि अब जिला प्रशासन, कोविड-19 के नोडल ऑफिसर, विधायक राजनेता और पुलिस कमिश्नर ने ग्रामीण इलाकों का रुख किया है.

Advertisement

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की पहचान करने के लिए शुक्रवार को 16 गांवों में जांच शिविर लगाए. यहां पर एंटीजन जांच करके मरीजों की पहचान की गई.  प्रशासन का कहना है कि जल्द ही ग्रामीण इलाकों में आरटी पीसीआर के टेस्ट में तेजी लाई जाएगी.

गांव में बढ़ा कोरोना, सक्रिय हुए अधिकारी

ग्रामीण इलाकों के लिए नॉलेज पार्क-1 में ईशान आयुर्वेदिक संस्थान के निगरानी में 10 ऑक्सीजन युक्त बेड का अस्पताल भी शुरू किया जा रहा है. इसकी शुरुआत कोविड प्रभारी एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण ने ऑनलाइन की. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के प्रवक्ता नीरज जौहर ने बताया कि इससे इस अस्पताल में उन मरीजों को भर्ती किया जाएगा जिनका ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल 96 से कम होगा. यहां पर ऑक्सीजन गैस सिलेन्डर, आइसोलेशन बेड, एम्बुलेन्स की सुविधा मौजूद रहेगी. जरूरत पड़ने पर मरीज को बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

Advertisement

जेवर के दौरे पर पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह

ग्रामीण इलाकों की दौरे के लिए गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह भी अपने लाव लश्कर के साथ जेवर इलाके में पहुंचे. पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने विधायक धीरेंद्र कुमार सिंह के साथ मिलकर इलाके के कई गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आश्वस्त भी किया. पुलिस कमिश्नर ने ग्रामीणों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हिम्मत ना हारें, यह जंग जल्द जीत ली जाएगी. पुलिस कमिश्नर के साथ कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद थीं जिनके जरिए ग्रामीण इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम किया गया. कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने ग्रामीणों को कोविड-19 नियमों के पालन करने का निर्देश भी दिया.

क्लिक करें- वैक्सीन, ब्लैक फंगस, वायरस से बचाव, जानिए- कोरोना से जुड़े हर सवाल का जवाब 

विधायक भी जमीन पर उतरे

प्रशासनिक अमले के अलावा जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी जेवर दनकौर और रबूपुरा इलाके का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया कि जल्द ही इन इलाकों में बड़े अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा. विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने यह भी वादा किया कि वह विधायक निधि से अस्पताल के लिए उपकरण उपलब्ध करवाएंगे. अस्पताल निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग से एनओसी लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. रबूपुरा कस्बे में नगर पंचायत द्वारा अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण, दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदल कर आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा.

Advertisement

मेरठ मंडल के कमिश्नर ने जानी जमीनी हकीकत

इस बीच मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने भी जेवर इलाके का दौरा किया. सुरेंद्र सिंह ने अस्पताल में मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से बात की. जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल की शुरुआत एक-दो दिन में कर दी जाएगी जिसमें ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा भी होगी. 


 

Advertisement
Advertisement