कोरोना वायरस की महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है. कोरोना महामारी के बीच संक्रमितों को अस्पताल या संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों को श्मशान ले जाने के लिए एम्बुलेंस चालकों की ओर से मनमाना किराया वसूले जाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. अब इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए नोएडा पुलिस ने एक कदम उठाया है.
नोएडा पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर कहा है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में यदि किसी से भी एम्बुलेंस चालक निर्धारित से अधिक किराये की मांग करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर फोन करें. किसी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के परिजन को एम्बुलेंस संबंधी इस तरह की शिकायत है तो वो ट्रैफिक पुलिस के इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की ओर से यह भी बताया गया है कि कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण अस्पतालों पर भी यातायात पुलिस को तैनात किया गया है. पुलिस के मुताबिक अस्पतालों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान कोरोना संक्रमितों के लिए एम्बुलेंस आदि का इंतजाम करने के लिए संबंधित से समन्वय स्थापित कर मदद करेंगे.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में एम्बुलेंस चालकों की ओर से संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाने या निधन के बाद श्मशान पहुंचाने के लिए मनमाने किराये की वसूली की घटनाएं हो रही थीं. इनका संज्ञान लेते हुए ही नोएडा पुलिस ने यह कदम उठाया है.