दिल्ली-एनसीआर में कल भारी बारिश के कारण कई सड़कें पानी से लबालब हो गई थी. लोगों ने बारिश से जुड़े कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे. इनमें से ही एक वीडियो पानी से लबालब फ्लाईओवर का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसे हिंडन एलिवेटेड रोड का नजारा बताया गया. लोगों ने इसे योगी सरकार की नाकामी बताकर जमकर शेयर किया. लेकिन इसके पीछे सच कुछ और ही निकला.
#WATCH Newly constructed Raj Nagar Extension Elevated Road in Ghaziabad heavily waterlogged due to heavy rains in the region pic.twitter.com/Mzf50j5SM1
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2018
दरअसल, वीडियो में पानी से लबालब नजर आ रहा फ्लाईओवर हिंडन एलिवेटेड रोड का है ही नहीं. इस बारे में गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके बताया कि, " कई न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया पर पानी से भरे फ्लाईओवर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे हिंडन एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है. लेकिन यह वीडियो किसी और जगह का है. क्योंकि वीडियो में फ्लाईओवर की दीवारों पर काला और सफेद रंग का पेंट है. बल्कि हिंडन फ्लाई ओवर की दीवारें पीले और काले रंग की है."
जीडीए ने आगे बताया कि, "हिंडन एलिवेटेड रोड छह लेन में गाजियाबाद के यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक बना है. ना तो बारिश के कारण इस पर पानी भरा है और ना ही फ्लाईओवर के नीचे की मिट्टी बही है. फ्लाईओवर के पिलर 30 मीटर गहराई से बने है तो मिट्टी खिसकने से इसके फाउंडेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. फ्लाईओवर सुरक्षित है और इसे लेकर झूठ नहीं फैलाया जाए."
— GDA Ghaziabad (@gdagzb) July 26, 2018
जिस फ्लाईओवर पर पानी भरा था, वह नेशनल हाईवे 24 का है. इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन के पास कल भारी बारिश से जल भराव हुआ था. जिसे हिंडन एलिवेटेड रोड बताया गया.
This is the correct location today, on National Highway 24 near Delhi's IP Extension. There is no flooding today, the flooding happened yesterday. Error is regretted pic.twitter.com/3GCmEgC7fa
— ANI UP (@ANINewsUP) July 27, 2018
मालूम हो कि देश की सबसे बड़ी एलिवेटेड सड़कों में एक हिंडन एलिवेटेड रोड मार्च में शुरू हुआ था. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. 10.30 किलोमीटर लम्बी ये सड़क दिल्ली से मेरठ, मुरादनगर और मोदीनगर को जोड़ती है. इस एलिवेटेड रोड को बनाने में 1171 करोड़ रुपए का खर्च आया था.