scorecardresearch
 

बीजेपी विधायक का टिकैत को जवाब, चुपचाप लौट जाइये, वर्ना जनता निकाल देगी

राकेश टिकैत पर हमला करते हुए विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि उनका मानसिक संतुलन ठीक होता तो इस राष्ट्रीय पर्व पर इस प्रकार का व्यवधान नहीं डालते और इस तरह का प्रदर्शन नहीं करते. अब उनको दिख रहा है कि उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement
X
साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा (वीडियो ग्रैब)
साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा (वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश टिकैत ने विधायक सुनील पर मारपीट का लगाया था आरोप
  • 'मानसिक संतुलन ठीक होता तो राष्ट्रीय पर्व पर व्यवधान नहीं डालते'
  • लाल किले पर चढ़कर देश की इज्जत को तार-तार कियाः विधायक

गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी के विधायक के लोगों ने हमारे लोगों के साथ मारपीट की है. इस आरोप पर पलटवार करते हुए विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि अपना तंबू लेके चुपचाप निकल जाइए वरना जनता आकर तु्म्हें भेज देगी.

Advertisement

टिकैत के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि राकेश टिकैत ने जो आरोप लगाया है उसका जवाब. अपने तंबू लेके चुपचाप निकल जाइए. उन्होंने ट्विटर पर अपने वीडियो पोस्ट में कहा कि 26 जनवरी को राकेश टिकैत और उनके साथियो ने देश का अपमान किया है. तिरंगे का अपमान किया है. लाल किले पर चढ़कर देश की इज्जत को तार-तार किया है.

नरेश टिकैत ने किसानों से कहा- लाठी-डंडा खाने से बढ़िया है उठा लो!

लालकिला हिंसाः देशद्रोह और UAPA के तहत केस दर्ज, स्पेशल सेल करेगी जांच

साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने आगे कहा कि उन लोगों ने जो कुछ किया है उसे देश की जनता और साहिबाबाद की जनता ने देखा है. जनता में गुस्सा है. अगर टिकैत कहीं धरने पर से उठकर कहीं जनता के बीच चले गए तो लोग उनको बताएंगे कि जनता में कितनी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि टिकैत का ये कहना सरासर गलत है कि जनता नाराज है. जनता नहीं चाहती इसलिए जनता ने प्रदर्शन किया है. वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

Advertisement


राकेश टिकैत पर हमला करते हुए विधायक ने कहा कि उनका मानसिक संतुलन ठीक होता तो इस राष्ट्रीय पर्व पर इस प्रकार का व्यवधान नहीं डालते और इस तरह का प्रदर्शन नहीं करते. अब उनको दिख रहा है कि उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जाएगा. कभी कहते हैं कि इंडिया गेट पर मिलेंगे कभी कहते हैं कि लाल किले पर मिलेंगे. कभी कहते हैं कि लाठी-डंडे लेकर आओ. ये भाषा क्या अच्छे नागरिक की हो सकती है. किसान नेता की हो सकती है. आपकी करतूत सब ने देख लिया है. आप जल्दी से बोरिया-बिस्तर बांधकर चले जाओ नहीं तो जनता आकर तुम्हे भेज देगी.

देखें: आजतक LIVE TV

टिकैत ने क्या कहा था 

इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत की ओर से आज गुरुवार शाम को आरोप लगाया गया कि वह गिरफ्तारी देना चाहते थे, लेकिन बीजेपी के विधायक के लोगों ने हमारे लोगों के साथ मारपीट की है. हमारे लोगों को रास्ते में पीटने की प्लानिंग है. उन्होंने यह भी कहा अब हम यहां से नहीं जाएंगे. यहीं बैठेंगे.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement