scorecardresearch
 

गाजीपुर: 1965 युद्ध के हीरो का पचासवां शहीद दिवस मनाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो कहे जाने वाले शहीद परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का पचासवां शहीद दिवस मनाने की तैयरियां जोरों पर है.

Advertisement
X
शहीद अब्दुल हमीद
शहीद अब्दुल हमीद

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो कहे जाने वाले शहीद परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का पचासवां शहीद दिवस मनाने की तैयरियां जोरों पर है.

Advertisement

10 सितम्बर 1965 को युद्ध के दौरान अमेरिका निर्मित अभेद्य माने जाने वाले 5 पैटन टैंकों को अपने हौसलों और अचूक निशाने बाजी से ध्वस्त कर दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए अब्दुल हमीद रणभूमि में शहीद हो गए थे. परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का पचासवाँ शहीद दिवस गाजीपुर में उनके पुश्तैनी गाँव धामुपुर में इस बार धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है.

इस बार शहीद दिवस के कार्यक्रम की तैयारी उनकी बेवा पत्नी रसूलन बीबी और परिजनों की देखरेख में चल रही है. मरणोपरान्त परमवीर चक्र विजेता की बेवा रसूलन बीबी ने कार्यक्रम में शिरकत के लिए जनपद के सभी प्रतिनिधियों, अधिकारियों समेत प्रदेश के कबीना मंत्री शिवपाल यादव समेत बीजेपी सांसद व सिने कलाकार मनोज तिवारी को भी न्योता भेजा है.

फिलहाल उनके गांव में ही उनके नाम पर बने पार्क में शहीद की प्रतिमा और प्रांगण में साफ सफाई, रंगाई पुताई का कार्य जारी है. परिजनों का कहना है कि शिवपाल यादव जी के साथ जनपद के सभी प्रतिनिधि और मंत्रियों को न्योता गया है और उनलोगों ने कार्यक्रम में आने की सहमति भी जताई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement