scorecardresearch
 

लखनऊ: पति के साथ टहल रही थी महिला, German shepherd डॉग ने कर दिया हमला, हाथ-पैर को काटा

राजधानी लखनऊ के मड़ियाव डुडौली इलाके में एक महिला पर जर्मन शेफर्ड (German Shepherd) ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया है. महिला ने थाने में कुत्ते की मालकिन पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश में डॉग बाइट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में पिटबुल (Pitbull) समेत आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने के बाद एक बार फिर से डॉग बाइक का मामला सामने आया है. इस बार जर्मन शेफर्ड (German Shepherd) ने महिला को अपना शिकार बनाया. जर्मन शेफर्ड ने मड़ियाव डुडौली इलाके में निशा नामक महिला पर सड़क पर टहलते समय अचानक से हमला कर दिया. कुत्ते के काटने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

Advertisement

उन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पीड़ित महिला ने कुत्ते की मालकिन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना मड़ियाव डुडौली इलाके में निशा अपने परिवार के साथ रहती है. तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए वह अपने पति के साथ मोहल्ले में टहल रही थी कि अचानक पड़ोस में ही रहने वाली मालती के पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. कुत्ते ने निशा के हाथ और पैर को बुरी तरह काट दिया. गंभीर रूप से घायल निशा को उनके पति ने फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.

डीसीपी नॉर्थ जोन कासिम अब्दी के मुताबिक, महिला ने मुकदमा दर्ज करवाया की जर्मन सैफार्ड कुत्ते ने उनको उस समय काट लिया जब वह सड़क पर टहल रही थीं. ऐसे में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

लखनऊ में कुत्तों का आतंक
हाल ही में लखनऊ के एल्डेको उद्यान इलाके में ही आवारा कुत्ते ने 12 घंटे के अंदर 6 लोगों को अपना शिकार बनाया. जिससे लोग बुरी तरह घायल हो गए. इससे पहले लखनऊ के गोमती नगर के विराम खंड-2 में भी पिटबुल ने युवक को काट लिया था. जानकारी के मुताबिक, 10 सितंबर की रात को प्रांचल मिश्रा अपनी मां के साथ घर के पास एक पार्क में टहल रहा था. तभी एक पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया. पिटबुल के हमला करते ही युवक की मां उसे बचाने के लिए दौड़ी लेकिन फिसल कर गिर गई. हमले में प्रांचल मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही उसकी मां को भी चोट आई.

Advertisement
Advertisement