गाजियाबाद में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. एक स्कूल की बाउंड्री गिरने से मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यहां एक स्कूल की चारदीवारी गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घटना प्रताप विहार इलाके की है जहां देर रात नगर निगम सीवर लाइन का काम करवा रहा था.
पुलिस के मुताबिक, हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम जल्द ही मौके पर पहुंची और मजदूरों को MMG अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मारे गए लोगों की पहचान मुंकेश, अहजाज और तौकीर के रूप में हुई है, जो सभी बिहार के रहने वाले हैं.
पुलिस ने कहा कि घटना में घायल दो अन्य मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी आरके सिंह ने इसकी जांच के लिए एक कमेटी गठित की है. समिति की अध्यक्षता एक सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे. लोक निर्माण विभाग के दो इंजीनियर और जल निगम के अधिकारी भी घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में सहायता करेंगे. उधर, डीएम ने गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों से मारे गए श्रमिकों के परिवारों को आर्थिक मदद देने को कहा है.