scorecardresearch
 

अखिलेश का तंज, कहा- बीजेपी का श्मशान से पुराना नाता, मृतकों के परिवार को 50 लाख दे सरकार

गाजियाबाद के श्मशान के गलियारे की छत गिरने की घटना को लेकर विपक्ष ने बीजेपी और योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार करार दिया. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं का तो श्मशान से पुराना ताल्लुक है, वो अपने भाषणों में श्मशान को लेकर खूब बात करते रहे है. यही नहीं सपा प्रमुख ने वैक्सीन के मुद्दे पर भी सफाई दी.

Advertisement
X
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्मशाम घाट की घटना पर अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसा
  • अखिलेश ने मृतकों के परिवार को 50 लाख देने की मांग की
  • कोरोना वैक्सीन पर सपा प्रमुख अखिलेश ने दी सफाई

गाजियाबाद में रविवार को श्मशान घाट में गलियारे की छत गिरने से 25 लोगों की हुई मौत से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना को लेकर विपक्ष बीजेपी और योगी सरकार पर हमलावर है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार करार दिया. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं का तो श्मशान से पुराना ताल्लुक है, वो अपने भाषणों में श्मशान को लेकर खूब बात करते रहे हैं, लेकिन बालू से ही श्मशान घाट बनवा दिया. सपा प्रमुख ने मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है. 

Advertisement

दरअसल, 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं ने कब्रिस्तान और श्मशान के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव पर सवाल खड़े किए थे. यही वजह है कि अब श्मशान घाट की घटना हुई है तो अखिलेश यादव को बीजेपी सरकार पर तंज कसने का मौका मिल गया है. ऐसे में सपा प्रमुख ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि श्मशान पर तो खूब बातें करते थे, लेकिन उसे भी बनवाने में बालू का सिर्फ इस्तेमाल किया. इसके लिए कोई और नहीं बल्कि बीजेपी सरकार की जिम्मेदार है. 

वैक्सीन पर अखिलेश की सफाई

कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव ने सफाई देते हुए कहा कि मेरा सवाल वैज्ञानिक और डाक्टरों पर नही हैं. मेरा पूरा बयान देखिए. मेरा सवाल बीजेपी पर है. गरीबो को वैक्सीन कब तक मिलेगी? ये बड़ा सवाल है. वैक्सीन लगाने का क्या प्रोटोकाल होगा, उसे बताना चाहिए. हरियाणा के एक मंत्री ने वैक्सीन ली है, उनका क्या हुआ है. वो सबको बता दें. 

Advertisement

हालांकि, अखिलेश यादव ने इससे पहले कोराना वैक्सीन पर सवाल खड़ा करते हुए बीजेपी की वैक्सीन बताया था और वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही थी. इसके बाद से अखिलेश यादव पर बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया था.

व्यापारियों के मुद्दे को उठाया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने व्यापारियों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि लॉकडाउन के वक्त में सबसे ज़्यादा व्यापारी प्रभावित हुए हैं. लॉकडाउन के चलते उनका व्यापार बंद हो गया, लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं की गई. अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार (बीजेपी सरकार) में सबसे ज्यादा व्यापारियों पर अत्याचार हुए हैं. यूपी में लगातार हत्याएं हो रही हैं और अपहरण हो रहे हैं.  

कन्नौज के इत्र कारोबार को लेकर अखिलेश यादव  ने कहा कि हम कन्नौज के इत्र के कारोबार में एक नई बुलंदी देना चाहते थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही इसे रोक दिया. फ्रांस दुनिया में सबसे बेहतर परफ्यूम के लिए  जाना जाता है. ऐसे ही हम कन्नौज को बनाना चाहते थे. इससे कन्नौज ही नहीं बल्कि दूसरे इलाके के लोग फूल की खेती करते और कन्नौज में उससे इत्र बनता, जिसका फायदा व्यापारियों को भी होता और किसानों को भी. लेकिन बीजेपी को यह बर्दाश्त नहीं है कि सपा के दौर में शुरू कराए गए काम पूरे हों. 

Advertisement

किसानों को सम्मान राशि के सवाल पर कहा कि यह सरकार हमारी नकल कर रही है. हम लोग पांच सौ रुपया महीना समाजवादी पेंशन देते थे. हमने कभी नहीं कहा कि छह हजार सालाना देते हैं. पेंशन सभी गरीबों को मिलती थी. उसे इस सरकार ने बंद कर केवल किसानों को देना शुरू किया. 

अखिलेश ने कहा कि सरकार गोरखपुर में मेट्रो चलाकर दिखाए तो हम भी बधाई देंगे. आजमगढ़ को लेकर भी अखिलेश ने निशाना साधा और कहा कि आजमगढ़ में बीजेपी हार गई है तो वहां हर काम रोक दिया गया है. हवाई पट्टी तक नहीं बनने दी जा रही है. वहां के लोगों से बदला लिया जा रहा है. वहां के किसानों को गन्ने का भुगतान भी नहीं किया गया.

 

Advertisement
Advertisement