गाजियाबाद के जिलाधिकारी (डीएम) विमल कुमार शर्मा भी स्वाइन फ्लू के कहर से बच नहीं पाए हैं. वैशाली के पुष्पांजलि क्रॉस्ले हॉस्पिटल में उनका स्वाइन फ्लू टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया. गाजियाबाद के एडीएम कपिल सिंह के मुताबिक, विमल कुमार शर्मा को उसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.
गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर अजय अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. बुधवार को देर शाम उनका सैम्पल पुष्पांजलि क्रॉस्ले हॉस्पिटल भेजा गया था. जहां स्वाइन फ्लू का टेस्ट पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया. इस हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टर ने बताया कि अब उनकी हालत ठीक है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.
एडीएम ने संदेह जताया कि विमल शर्मा को स्वाइल फ्लू हाल में लखनऊ में IAS मीटिंग में शाहजहांपुर की जिला जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के पति से मिलने के कारण हुआ होगा. शुभ्रा सक्सेना का दिल्ली के एक अस्पाताल में स्वाइन फ्लू का इलाज चल रहा है.