scorecardresearch
 

गाजियाबाद: रात में सोये थे लोग, दिल्ली-NCR में आए भूंकप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह करीब 4.05 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल किसी के जान-माल की हानि की जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके
  • रिक्टर स्केल पर 2.7 रही तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के जब लोग नींद में थे तो भूकंप का एक झटका आया. कई लोगों को इस झटके का एहसास हुआ तो किसी इसका पता भी नहीं चला. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह करीब 4.05 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल किसी के जान-माल की हानि की जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

गनीमत ये रही कि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 आंकी गई. उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद इस भूकंप का केंद्र था. भूंकप का केंद्र धरती से 4.5 किलोमीटर अंदर था.

बाद में भूकंप की जानकारी होने पर कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल भूकंप की वजह से किसी बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

कई बार डोल चुकी है धरती

भूकंप के कारण दिल्ली एनसीआर के लोग एकबारगी डर गए. क्योंकि इस साल दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अप्रैल के बाद दिल्ली-एनसीआर में इस बार 15 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास के इलाकों में ही था. लॉकडाउन के दौरान भूकंप के तेज झटकों से लोग डर गए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement