उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बाइक सवार सड़क पर गिर गए. इसके बाद बाइक रोड से गुजर रही कार में फंस गई. कार चालक बाइक को एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गया. रोड पर चल रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना घटना गुरुवार की रात इंदिरापुरम के मंगल बाजार चौक के पास की बताई जा रही है. यहां तेज रफ्तार में जा रहे कार सवार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए. इस दौरान बाइक कार में ही फंस गई.
यहां देखें Video
घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक ने कार को तेजी से भगा दिया. इसके बाद कार में फंसी बाइक को चालक एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गया. इस दौरान रोड पर तेजी से चिंगारियां निकलती रहीं. इस दौरान लोगों ने कार चालक को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वह एक किलोमीटर दूर जाकर ही रुका.
लोगों ने रिकॉर्ड किया घटना का वीडियो
रोड पर चल रहे अन्य लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. बाइक सवार और कार चालक के बीच समझौता हो गया है. कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है.