गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चेकिंग कर रही पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. पुलिस के साथ इस मुठभेड़ में 25000 रुपए का इनामी बदमाश बंटी और उसका साथी राजीव घायल हो गया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों के पास से तमंचा बाइक और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद पहुंचे थे.
दरअसल, लोनी इलाके में पुलिस को चेकिंग के दौरान बाइक पर दो युवक दिखाई दिए. जब इन बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों का पीछा किया और जवाबी फायरिंग की. फायरिंग में बंटी उर्फ विनीत और उसका एक साथी राजीव घायल हो गया. दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस का कहना है कि बंटी कुख्यात बदमाश है और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी है. बदमाश पर हरियाणा पुलिस ने भी इनाम रख रखा था. कई अन्य मामलों में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तार आरोपी बंटी बीती 14 जुलाई को लोनी थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर क्षेत्र में हुई विक्रम प्रधान की हत्या में वांछित था. जिसके बाद से आरोपी बंटी पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था. मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी बंटी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें ऐसा ही एक और मामला गाजियाबाद से ही सामने आया था. जहां पुलिस और बावरिया गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई थी. गाजियाबाद में थाना कविनगर में पुलिस डबल टंकी के पास चेकिंग कर रही थी. जब पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे. बदमाशों ने जब पुलिस को पीछे आता देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
पुलिस फायरिंग में बदमाश धर्मेन्द्र उर्फ टिंडी घायल होकर गिर गया. धर्मेन्द्र को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान एक हेड कॉन्स्टेबल पंकज भी घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी धर्मेन्द्र और हेड कॉन्स्टेबल पंकज को अस्पताल में भर्ती किया गया.