दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने जग्गू पहलवान के शूटर कपिल को गिरफ्तार किया है. कपिल पर दो लोगों को गोली मारने का आरोप है.
गौरतलब है कि बीती एक जुलाई को साहिबाबाद के भोपुरा इलाके में बागपत के प्रधान जितेंद्र और उनके साथी ज्ञानेंद्र समेत तीन लोगों पर हमला हुआ था. हमले के तुरंत बाद जितेंद्र की मौत हो गयी थी.
पुलिस के अनुसार मामला दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी से शुरू हुआ था. मृतक और अन्य लोग अपनी गाड़ी से बागपत जा रहे थे. उन्होंने शूटर कपिल की गाड़ी को ओवरटेक किया. ये बात उसको नागवार गुजरी और उसने फायरिंग कर दी. पुलिस के अनुसार कपिल पर पहले भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
बता दें कि कपिल जग्गू पहलवान गिरोह का शूटर है. जग्गू पहलवान वही शख्स है जिसने सौ से ज्यादा हत्यांए की थी. कुछ साल पहले गाजियाबाद से सटे लोनी में हुए गैंगवार में वो मारा गया था.