scorecardresearch
 

गाजियाबाद: पत्रकार के परिवार को आर्थिक मदद, पत्नी को मिलेगी नौकरी, CM योगी का आदेश

गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि विक्रम जोशी के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

Advertisement
X
पत्रकार विक्रम जोशी (फाइल फोटो)
पत्रकार विक्रम जोशी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या
  • परिवार को आर्थिक मदद का यूपी सरकार ने किया ऐलान

गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि विक्रम जोशी के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके साथ ही पत्नी को नौकरी और बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का आदेश दिया गया है.

गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की प्रशासन की तरफ से मदद दी जाएगी. पत्रकार विक्रम के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार उठाएगी. एक हफ्ते में परिवार के सदस्य को सरकारी या गैर-सरकारी नौकरी योग्यता के आधार पर दिलाई जाएगी.

वहीं, समाजवादी पार्टी ने पत्रकार विक्रम जोशी के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.

Advertisement

गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या पर बोले राहुल- वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज

क्या है पूरा मामला

सोमवार की रात साढ़े 10 बजे के करीब विक्रम जोशी अपनी 5 और 8 साल की बेटियों के साथ जा रहे थे, तभी अचानक बदमाशों ने उनकी बाइक गिरा दी. बीच रास्ते इन गुंडों ने विक्रम जोशी के सिर पर गोली मार दी और बड़े आराम से फरार हो गए. विक्रम जोशी जमीन पर घायल पड़े रहे. उनकी छोटी बेटी पिता को बेसुध देख फूट-फूटकर रोने लगी.

दरअसल, पत्रकार विक्रम जोशी ने डेढ़ साल पहले और अभी 16 जुलाई को भांजी से छेड़छाड़ के मामले इन गुंडों के खिलाफ विजय नगर थाने में शिकायत में की थी, लेकिन गाजियाबाद की पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. इससे बदमाशों के जुर्रत इतनी बढ़ गई कि इस वारदात को अंजाम दे दिया.

गाजियाबादः पत्रकार का शव लेने से परिवार का इनकार, पहले मुख्य आरोपी को पकड़े पुलिस

पत्रकार विक्रम जोशी की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. वारदात के बाद यूपी पुलिस की नींद टूटी और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने छोटू नाम के आरोपी से वो तमंचा भी बरामद कर दिया है, जिससे गोली मारी गई. गाजियाबाद पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है.

Advertisement
Advertisement