नोएडा के शाहबेरी और गाजियाबाद में बारिश के बाद बिल्डिंग गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार की देर शाम 7 बजे गाज़ियाबाद के खोड़ा में 5 मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 5 लोगों के दबे होने की आशंका है.
बचाव कार्य में गाज़ियाबाद पुलिस के अलावा एनडीआरफ की टीम मौके पर मौजूद है. मलवे को हटाने काम जारी है. बिल्डिंग गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है, जो अभी तक जारी है.
इलाके के लोगों की मानें तो बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रास्ते से गुजरते समय इस बिल्डिंग से क्रेन की टक्कर हो गई थी. इस वजह बिल्डिंग में दरार आ गई, जिसके कारण बारिश के बाद यह इमारत ढह गई.
बता दें कि इस इमारत की हालत खराब होने की वजह से इसे पहले ही खाली करा लिया गया था और यहां मरम्मत का काम चल रहा था. कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से यह इमारत शुक्रवार को ढह गई.
मौके का जायजा लेने पहुंची गाज़ियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी ने कहा कि इमारत की हालत ठीक नहीं थी. ये 8 से 10 साल पुरानी थी. इसमें पहले से ही दरार पड़ी हुई थी. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
बता दें कि इसके पहले नोएडा के शाहबेरी में दो मंजिला इमारत गिर गई थी, जसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसके कुछ दिन बाद ही गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में 5 मंजिला इमारत गिर गई थी.