scorecardresearch
 

गाजियाबाद के लोनी में एक बिल्डिंग गिरी, छह लोग घायल, बचाव कार्य शुरू

दिल्ली और एनसीआर में हो रही बारिश के कारण बुधवार को लोनी के प्रेम नगर इलाके में एक बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया. इस हादसे में छह लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement
X
लोनी में इमारत हादसा (फोटो-चिराग गोठी)
लोनी में इमारत हादसा (फोटो-चिराग गोठी)

Advertisement

गाजियाबाद के लोनी में बुधवार को एक बिल्डिंग गिर गई. दरअसल, दिल्ली और एनसीआर में हो रही बारिश के कारण बुधवार को लोनी के प्रेम नगर इलाके में एक बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया. इस हादसे में छह लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

मबले में छह लोगों के दबे होने की खबर थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को मलबे से निकाल लिया है. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मकान जर्जर था जिसके कारण यह हादसा हुआ. मकान मालिक का नाम लियाकत अली है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.

लोनी के इस 50 गज के मकान में महिला नफीस लियाकत अपने 5 बच्चों के साथ पिछले कई साल से रहती हैं. महिला का पति परिवार से अलग रहता है और महिला ही अपने बच्चों का पालन पोषण करती हैं. हादसे में महिला और उसके 4 बच्चों को गंभीर चोट आई है जिन्हें दिल्ली के GTB अस्पताल में एडमिट कराया गया है. घायलों में शेरी (4) , मुस्कान (13),  शरीक (11), राजा (18), शादाब (20) और नफीस (48) शामिल हैं. मोके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मलबे से निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुचाया है.

Advertisement

पिछले महीने भी गाजियाबाद में पांच मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई थी जिसमें आठ साल के एक बच्चा समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चे को पहले मलबे से निकाल लिया गया था लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई. इमारत में कई मजदूर दब गए थे जिन्हें निकाला गया.

इस मामले में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अजीत कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 304, 308, 337, 338, 427 और 288 के तहत किशन पाल तोमर, मुकश और दिनेश समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

Advertisement
Advertisement