scorecardresearch
 

गाजियाबाद: छोटा हरिद्वार में नहाने गए दो युवक डूबे, 1 लापता

गाजियाबाद के मुरादनगर में छोटा हरिद्वार पर स्नान करने के लिए आए दो युवक डूब गए, जिनमें से एक की जान बचा ली गई. हालांकि, दूसरे का कोई सुराग नहीं मिला पाया है.

Advertisement
X
छोटा हरिद्वार पर स्नान करते युवक (Photo- AajTak)
छोटा हरिद्वार पर स्नान करते युवक (Photo- AajTak)

Advertisement

गाजियाबाद के मुरादनगर में छोटा हरिद्वार पर स्नान करने के लिए आए दो युवक डूब गए, जिनमें से एक की जान बचा ली गई. हालांकि, दूसरे का कोई सुराग नहीं मिला पाया है. गंग नहर में बीते मंगलवार शाम को यह हादसा हुआ. दिल्ली के रहने वाले युवक यहां नहाने के लिए आए थे.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. डूबे युवक की तलाश पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम कर रही है और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. एनडीआरएफ को भी घटना की सूचना दी गई है.

हादसे के वक्त का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो युवक नहर में नहा रहे हैं. नहाते-नहाते दोनों युवक नहर के पानी में गहराई तक चले जाते हैं और अचानक ही दोनों युवक डूबने लगते हैं. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक डूब जाता है, जबकि दूसरा युवक किसी तरह अपनी जान बचाने की जद्दोजहद कर किनारे की तरफ आने का प्रयास कर रहा है और चीख-पुकार मची हुई है.  इस तरह एक युवक को लोगों ने बचा लिया गया, लेकिन दूसरे की तलाश जारी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि डूबा हुआ युवक दिल्ली के लाजपत नगर का रहने वाला है और यहां पर नहाने के लिए अपने दोस्त के साथ आया था. युवक गर्मी के इस मौसम में नहर में नहाने का लुफ्त लेने के लिए यहां पहुचा था और यहां मुरादनगर गंग नहर में गहरे पानी में जरा सी लापरवाही की वजह से वह डूब गया. हालांकि, नहाने की जगह लोहे की चेन हादसे से बचने की लिए लगाई गई है, लेकिन काफी लोग और गहरे पानी मे तैरने की कोशिश करने लगते हैं और यही छोटी सी लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ जाती हैं. मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

Advertisement
Advertisement