उत्तर प्रदेश में फिर से मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त हैं. भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों पर नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को महज एक घंटे के अंदर सोनभद्र के जिलाधिकारी और गाजियाबाद के एसएसपी को निलंबित कर दिया गया. गाजियाबाद के एसएसपी के निलंबन के पीछे की वजह पिछले ढाई महीने में हुई 100 बड़ी वारदातें हैं.
एसएसपी पवन कुमार ने अगस्त 2021 में पद संभाला था. 31 मार्च को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. फिलहाल गाजियाबाद की कमान मेरठ के आईजी प्रवीण कुमार संभाल रहे हैं. दरअसल, पिछले ढाई महीने के दौरान गाज़ियाबाद में 100 बड़ी वारदातें हुई, जिसने गाजियाबाद पुलिस के सामने एक चुनौती खड़ी कर दी थी.
कर्नाटक के चावल कारोबारी से 55 लाख रुपये की लूट हो या फिर गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में गोवंश मिलने का मामला हो. पवन कुमार के कार्यकाल के दौरान गौ-रक्षा दल ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठाए और पशु तस्करों पर कार्यवाही ना होने के बाद कही थी.
ताज्जुब की बात यह है कि पिछले ढाई महीने के दौरान 50 से ज्यादा लूट और कत्ल की बड़ी वारदातें हुई हैं, जिस पर पुलिस के ऊपर सवालिया निशान लगाया जा रहा था. इस दौरान बड़ी घटना मसूरी थाना इलाके में हुई जहां दिनदहाड़े गोलियां चलाकर पेट्रोल पंप कर्मी से 25 लाख रुपए लूट लिए गए थे, जिसकी फुटेज भी वायरल हुई थी.
इस घटना की तस्वीर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट भी की थी. इतना ही नहीं पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई और एक सरगना ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जनवरी से लेकर अब तक गाजियाबाद में एक दर्जन कत्ल की वारदातें हुई हैं. चोरी और स्नैचग की 723 घटनाएं हुई हैं.
गाजियाबाद की कुछ बड़ी वारदातों पर नजर डाले तो:
- 19 जनवरी को गाजियाबाद में युवती पर चाकू से गोदकर हत्या. युवती पर हमला घर से 25 मीटर की दूरी पर हुआ. बचाव में भाभी को भी आरोपी ने चाकू मारा.
- 22 फरवरी को गाजियाबाद में हथियार के दम पर दिनदहाड़े डकैती, बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के परिवार को बंधक बनाया और 4 लाख कैश के साथ गहने लेकर फरार.
- 7 मार्च को टीलामोड शोरूम से बाइक सवार बदमाशों ने गन पॉइंट पर रेडीमेड कपड़े व 22 हजार की नकदी लूटी.
- 27 मार्च की रात को लालकुआं में 5 साल के मासूम को अगवा करके हत्या.
- 23 मार्च को कविनगर के आरडीसी में सोना खरीदने वाली कंपनी की ब्रांच में दिनदहाड़े 11 लाख का सोना व कैश की लूट.
- 23 मार्च को वैशाली सेक्टर एक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आईटी प्रमुख गौरव अग्रवाल की पत्नी से गन पॉइंट पर सोने की चेन लूटी.
- 28 मार्च को मसूरी में फायरिंग कर 25 लाख की लूट
10 मार्च यानि मतगणना के दिन भी गाजियाबाद पुलिस और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ था. भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, महापौर आशा शर्मा और भाजपा महानगर अध्यक्ष को बैरियर पर रोकने के चलते पुलिस और भाजपाइयों में जमकर खींचतान हुई थी. पुलिस उन्हें चौकी लेकर आई थी.