गाजियाबाद डासना (Ghaziabad Dasna) के रेलवे फाटक (Railway Gate) के पास उस समय एक दर्दनाक (Tragic Accident) हादसा हो गया, जब मेरठ के एक गांव से डासना बारात में आए दो युवा समीर और साहबान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. जैसे ही यह खबर बारातियों को पता चली तो आनन-फानन में सब लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पंचनामा भरकर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, मामला मसूरी थाना क्षेत्र के डासना रेलवे ट्रैक का है. यहां मेरठ के भवी गांव से एक बारात डासना के एमएलए फार्म हाउस में आई थी. वहीं खाना खाकर कुछ युवक रेलवे ट्रैक के पास चले गए. दो युवक चलती ट्रेन के साथ सेल्फी लेने लगे. इसी बीच दोनों के ट्रैक पर ट्रेन आ गई और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए. ट्रेन की चपेट में आने से 19 वर्षीय समीर और 18 वर्षीय साहबान की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: घरवालों को नहीं पसंद था रिश्ता, प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान
इसके बाद बारातियों को जैसे ही इस हादसे की खबर लगी तो बारात में हाहाकार मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई कर पंचनामा भर दिया. इसी बीच परिजन ने किसी भी तरह की कोई भी कानूनी कार्रवाई न करने की लिखित तहरीर दी. इसके बाद मृतकों के परिजन शव लेकर मेरठ के लिए रवाना हो गए.