scorecardresearch
 

NCR: युवक की गोली मारकर हत्‍या, लाखों की लूट

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में लूट और हत्‍या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला गाजियाबाद का है, जहां बदमाश दिनदहाड़े एक व्‍यापारी के मुनीम से 18 लाख रुपये लूट ले गए और गोली मारकर उसकी हत्‍या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में लूट और हत्‍या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला गाजियाबाद का है, जहां बदमाश दिनदहाड़े एक व्‍यापारी के मुनीम से 18 लाख रुपये लूट ले गए और गोली मारकर उसकी हत्‍या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली इलाके में हत्‍या और लूट की यह घटना तब हुई जब एक घी व्यापारी का मुनीम संदीप बैंक ऑफ बड़ौदा में रुपये जमा करने जा रहा था. संदीप जैसे ही बजरिया इलाके में पहुंचा दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. हादसे में संदीप को दो गोलियां लगी, जिससे उसकी घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई.

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची. गाजियाबाद के एसएसपी धर्मेन्‍द्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है. बदमाशों की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पहचान होते ही कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement