scorecardresearch
 

कार की छत पर डांस करने वाले युवकों से पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक

शुक्रवार को नेशनल हाईवे (National Highway) पर एक कार की छत पर डांस (Dancing car top) करते युवाओं का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर कार का 20 हजार का चालान कर दिया. वहीं आज शनिवार को युवाओं ने गाजियाबाद (Ghaziabad) के कविनगर थाने में पुलिस के सामने उठक बैठक लगाकर माफी मांगी. युवकों ने कहा कि अब वे भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे.

Advertisement
X
कार की छत पर डांस करने वाले युवकों ने लगाई उठक बैठक.
कार की छत पर डांस करने वाले युवकों ने लगाई उठक बैठक.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेशनल हाइवे-9 पर कार की छत पर खड़े होकर किया था डांस
  • पुलिस ने कर दिया था कार का 20 हजार का चालान
  • वीडियो वायरल होने के बाद की गई थी कार्रवाई

गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस ने हाइवे (National Highway) पर कार रोककर उस पर डांस करने (Dancing car top) वाले युवकों से पुलिस ने उठक-बैठक लगवाई है. पुलिस ने कविनगर थाने में युवकों को बुलाया था. बता दें कि युवकों का हाइवे पर कार की छत पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था. यह मामला लाल कुआं इलाके के पास नेशनल हाईवे-9 का बताया जा रहा था. युवकों ने कार को हाइवे के बीच रोका और छत पर खड़े होकर डांस किया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कार की छत पर डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार का 20 हजार रुपये का चालान भी कर दिया था. वहीं शनिवार को पांचों को पुलिस ने थाने बुलाया और उठक-बैठक लगवाई. इस दौरान इन युवकों ने माफी मांगी और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की कसम खाई.

पुलिस ने उठक- बैठक का Video जारी कर दी जानकारी
पुलिस की ओर से बताया गया है कि युवकों ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी की छत पर खड़े होकर डांस किया था. किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गाजियाबाद पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार संख्या UP14 CS3223 का यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 20 हजार रुपये का चालान कर दिया. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement