scorecardresearch
 

UP: सांप की वजह से डूबी नाव, 7 की मौत, एक बच्ची अभी भी लापता

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हादसा हुआ है. जब नाव बीच मझधार में थी, तभी एक सांप आ गया था. सांप की वजह से नाव पर भगदड़ जैसी स्थिति हुई और डूब गई. इस हादसे में 17 लोग डूबे थे और सात लोगों की मौत हो चुकी है. पांच लोगों की लाश एनडीआरएफ की टीम ने आज सुबह निकाली.

Advertisement
X
नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है
नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुए नाव हादसे की कहानी सामने आ गई है. जब नाव बीच मझधार में थी, तभी एक सांप आ गया था. सांप की वजह से नाव पर भगदड़ जैसी स्थिति हुई और डूब गई. इस हादसे में 17 लोग डूबे थे और सात लोगों की मौत हो चुकी है. पांच लोगों की लाश एनडीआरएफ की टीम ने आज सुबह निकाली..

Advertisement

गौरतलब है कि गाजीपुर के सेवराई तहसील के अठहठा गांव में एक दिन पहले ही देर शाम हुए नाव हादसे में कुल 17 लोग डूब गए थे. इसमें से कल देर शाम 3 लोगों को निकाला गया, जिसमें से दो की मौत हो गई जबकि एक का इलाज होने के बाद स्वस्थ होकर घर चला गया. 5 लापता लोगों की लाश में आज सुबह निकाली गई.

इस दौरान ग्रामीणों के साथ जिला प्रशासन भी मौजूदा समय में घटनास्थल पर मौजूद है. इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों से बात की ग्रामीणों ने पूरा घटनाक्रम बताया.

साथ ही उन्होंने बताया कि एक सांप की वजह से यह घटना हुई है. इन लोगों ने जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहनीय की. इस पूरे मामले पर एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ, पीएससी और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू चला जा रहा है, जिसकी मदद से सभी डूब हुए लोगों को निकाल लिया गया है.

Advertisement

एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. गाज़ीपुर में बाढ़ पीड़ितों के साथ ऐसी मार्मिक दुर्घटना से पुर क्षेत्र में शोक की लहर है. 

 

Advertisement
Advertisement