scorecardresearch
 

लखनऊ चिड़ियाघर के जिराफ अनुभव की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि पशुप्रेमी की है. इन दिनों वह इटावा में लॉयन सफारी के निर्माण में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं. ऐसे में उन्हें और बाकी पशुप्रेमियों को भी यह खबर दुखी कर सकती है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिडि़याघर से आई है ये खबर. यहां के एक चर्चित जिराफ की मौत हो गई. वजह थी दिल का दौरा. इस प्यारे जिराफ का नाम अनुभव था.उसकी उम्र थी 26 साल.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि पशुप्रेमी की है. इन दिनों वह इटावा में लॉयन सफारी के निर्माण में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं. ऐसे में उन्हें और बाकी पशुप्रेमियों को भी यह खबर दुखी कर सकती है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिडि़याघर से आई है ये खबर. यहां के एक चर्चित जिराफ की मौत हो गई. वजह थी दिल का दौरा. इस प्यारे जिराफ का नाम अनुभव था.उसकी उम्र थी 26 साल.

Advertisement

चिडि़याघर के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि अनुभव का शव की शुरुआती जांच के बाद तो यही लगता है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई. लेकिन मौत की असली वजह बरेली की प्रयोगशाला में जांच के बाद ही पता लग सकेगी.

12 साल पहले आए थे कोलकाता से
अनुपम ने बताया कि साल 2002 में 13 वर्षीय अनुभव और 14 वर्षीय सुजाता नाम के दो जिराफों को कोलकाता के चिडि़याघर से यहां लाया गया था. गौरतलब है कि लखनउ प्राणि उद्यान में पिछले साल करीब दो दर्जन काले हिरणों की भी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement