उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि पशुप्रेमी की है. इन दिनों वह इटावा में लॉयन सफारी के निर्माण में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं. ऐसे में उन्हें और बाकी पशुप्रेमियों को भी यह खबर दुखी कर सकती है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिडि़याघर से आई है ये खबर. यहां के एक चर्चित जिराफ की मौत हो गई. वजह थी दिल का दौरा. इस प्यारे जिराफ का नाम अनुभव था.उसकी उम्र थी 26 साल.
चिडि़याघर के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि अनुभव का शव की शुरुआती जांच के बाद तो यही लगता है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई. लेकिन मौत की असली वजह बरेली की प्रयोगशाला में जांच के बाद ही पता लग सकेगी.
12 साल पहले आए थे कोलकाता से
अनुपम ने बताया कि साल 2002 में 13 वर्षीय अनुभव और 14 वर्षीय सुजाता नाम के दो जिराफों को कोलकाता के चिडि़याघर से यहां लाया गया था. गौरतलब है कि लखनउ प्राणि उद्यान में पिछले साल करीब दो दर्जन काले हिरणों की भी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.