यूपी में सपा नेताओं की गुंडागर्दी जारी है. यहां कुशीनगर में रेप में असफल रहने पर सपा नेता ने छात्रा को जिन्दा जला डाला. गंभीर अवस्था में छात्रा को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
वारदात कुशीनगर के रामकोला थाने के अमडरिया गांव की है. सपा विधायक के नजदीकी व प्रधान दैफुन निशा के 30 वर्षीय पुत्र तैयाब अली ने अपने मित्र अमित के साथ मिलकर गांव में एक 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ घर में घुसकर बलात्कार का प्रयास किया और असफल होने पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिन्दा जला दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि छात्रा जलते वक्त पूरे गांव में दौड़-दौड़ कर बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन दबंगों के डर से कोई बचाने नहीं आया.
कुछ देर बाद एम्बुलेन्स से उसे किसी तरह जिला अस्पताल लाया गया. चिल्ला-चिल्ला कर वह गुनाहगारों का नाम ले रही थी. किशोरी की चीख सुनकर अस्पताल में मौजूद सभी लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. एसडीएम सचिन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर 9 अप्रैल को ही बयान ले लिया था. लड़की की कुछ समय बाद मौत हो गई.
एक तरफ मुलायम महिलाओं के प्रति बेशर्म बयान दे रहे हैं तो दूसरी तरफ सपा कार्यकर्ताओं द्वारा दो दिन पूर्व एक छात्रा को जिन्दा जलाया गया जिसका एक वीडियो क्लिप भी सामने आया है. वीडियो क्लिप में लड़की गांव में सैकड़ों लोगों के बीच जमीन पर लेटकर बचाने की गुहार लगा रही है और दबंगो के डर से लोग तमाशबीन बने हुए हैं. लड़की तड़प रही थी और गांव के लोग मदद के बजाय तमाशा देख रहे थे. अगर समय से उसे अस्पताल पहुंचाया गया होता तो छात्रा बच सकती थी.