scorecardresearch
 

बिजनौर में होमगार्ड ने लड़की को जिंदा जलाया

यूपी के बिजनौर जिले के हीमपुर इलाके में एक युवती को गांव के ही 5 दबंगों ने शरीर पर पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया. घर के सामने जलाई गई युवती को उसके परिजन इलाज के लिए अस्‍पताल ले गए, जहां युवती की मौत हो गई.

Advertisement
X

यूपी के बिजनौर जिले के हीमपुर इलाके में एक युवती को गांव के ही 5 दबंगों ने शरीर पर पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया. घर के सामने जलाई गई युवती को उसके परिजन इलाज के लिए अस्‍पताल ले गए, जहां युवती की मौत हो गई.

Advertisement

मजिस्ट्रेट के सामने मौत से पहले दिए गए गए बयान में युवती ने गांव के ही 5 लोगों पर जलाने का आरोप लगाया. पुलिस ने मृतक युवती के पिता की तहरीर पर मामला दर्जकर एक आरोपी होमगार्ड कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस घटना में नामजद 4 अन्‍य आरोपियों की तलाश कर रही है.

हीमपुर इलाके के मुढाल गांव में लड़की को गांव के ही 5 दबंग झुलसी हालत में घर के बाहर फेंककर फरार हो गए. परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर लड़की को इलाज के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया, मजिस्ट्रेट को दिए बयान में युवती ने गांव के ही कैलाश, भीम सिंह, पिंटू, अजय व बबलू पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर जिन्दा जलाने का आरोप लगाया. बयान देने के बाद युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण ने घटना को वीभत्स बताते हुए आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की बात कही है.

बताया जा रहा है कि गांव की ही एक लड़की पड़ोस के ही एक प्रेमी के साथ भाग गई थी. कहा जा रहा है कि जिस लड़की को जिंदा जलाया गया, उसने भागने में मदद की थी.

Advertisement
Advertisement