उत्तर प्रदेश के मेरठ में युवती से रेप का प्रयास करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवती ने हिम्मत दिखाते हुए युवक के हाथ से चाकू छीनकर उसके गुप्तांग को काट दिया. आरोपी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शौच करने गई युवती से रेप की कोशिश
मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के लावड़ चौकी के अंतर्गत एक गावं में शौच के लिए गई युवती के साथ रईस नाम के युवक ने चाकू के दम पर रेप का प्रयास किया. इस दौरान युवती ने बहादुरी दिखाते हुए युवक के हाथ से चाकू को छीन लिया और उसके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया . इसके बाद युवती अपने घर चली गई.
दिल्ली भेजा गया आरोपी
उधर रईस की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया. उसकी हालत को देखते डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया.
युवती ने दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में एसपी देहात प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही पीड़ित युवती ने रईस के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कहा कि वो पूरे मामले की जांच के बाद करवाई करेगी.