यूपी में एक बार फिर एक लड़की ने दहेज के लोभियों को सबक सिखाते हुए शादी करने से इनकार कर दिया. शादी को जोड़े में सजी दुल्हन का हौसला देख बारातियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
घटना सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली में नुमाये गांव की है. ग्राम प्रधान हीरालाल की बेटी पूनम की शादी अंबेडकर नगर के हिडहवा रसूलपुर में रहने वाले अरविंद से तय हुई थी. लड़केवाले धूमधाम से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे. जयमाल तक सारी रस्म हो गई लेकिन जब सिंदूरदान का समय आया तो वर और कन्या पक्ष में लेन-देन को लेकर विवाद हो गया.
'दहेज के बराबर नहीं मिले गहने'
वर पक्ष का आरोप था कि उनकी मांग के मुताबिक दहेज नहीं मिल रहा है, जबकि कन्या पक्ष का आरोप था कि दहेज के बराबर लड़की को गहना नहीं दिया जा रहा है. रातभर आपस में पंचायत चलती रही और सिंदूरदान की रस्म अटकी रही.
जब सुबह हुई तो वर और कन्या पक्ष ने कुछ बड़े लोगों की पंचायत बुलाई लेकिन फिर भी समस्या हल नहीं हुई. इसके बाद लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. काफी समझाने के बाद भी पूनम मांग में सिंदूर लेने को राजी नहीं हुई. आखिरकार बारात बिना दुल्हन के वापस लौटी.
- इनपुट IANS